आज बसवार स्थित सी एंड डी वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट, रीसाइक्लिंग प्लांट पहुंच मार्ग तथा एनिमल इनसीनेटर प्लांट का लोकार्पण पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोचार पूजन अर्चन तथा नारियल तोड़कर महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं विशिष्ट अतिथि मंडल आयुक्त संजय गोयल के कर कमलों द्वारा हुआ l
प्लांट का निरीक्षण महापौर एवं सभी उपस्थित पार्षद गण तथा अधिकारियों ने करते हुए मलवा को तोड़कर गिट्टी एवं बालू तथा सीमेंट एवं चौकोर पत्थर बनाने की पूरी प्रक्रिया को जाना और समझा जिसकी सभी उपस्थित लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा भी की l
उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत नगर आयुक्त रवि रंजन ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं विशिष्ट अतिथि मंडल आयुक्त संजय गोयल का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया l
अपने ओजस्वी उद्बोधन में महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि उद्घाटन करना सामान्य बात है परंतु किसी भी प्रोजेक्ट को संचालित करना यह महत्वपूर्ण विषय है उन्होंने सभी अधिकारियों सभी पार्षद गण एवं सभी कर्मचारियों से व्यवस्था में सहयोग करने के संकल्प लेने की बात कही उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज शहर के मरे हुए जानवरों का भी दाह संस्कार सम्मान से विद्युत शवदाह गृह में हो ऐसा करने वाला प्रयागराज प्रदेश का प्रथम नगर बना यह प्रयागराज वासियों के लिए गर्व का विषय है l उन्होंने सभी उपस्थित जन से जनहित में सकारात्मक सोच से आगे बढ़ने की बात कही l
मंडा लाइव संजय गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कूड़े से भी अर्थ (मनी फ्रॉम वेस्ट )प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने बताया कि 6 करोड़ प्लांट की लागत है जिसमें 25% केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया गया है उन्होंने प्रोजेक्ट को भलीभांति संचालित करने हेतु सभी से प्रयास करने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ प्रयागराज स्वस्थ प्रयागराज बनाने में या प्लांट मील का पत्थर साबित होगा l
कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने किया l
उक्त अवसर पर उपस्थित पार्षद पवन श्रीवास्तव मनोज कुशवाहा राजेश निषाद सबीना यास्मीन शिव भारतीय निक्की राजेश कुशवाहा अनूप मिश्रा इंजीनियर नीलम यादव सहित नगर निगम मुख्य अभियंता सतीश कुमार स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम वर्मा अरविंद त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l