Wednesday , December 18 2024

क्या अपराधियों को संरक्षण दे रही है रायबरेली पुलिस

पत्थर से महिला पर वार करता युवक

रिपोर्ट: अविनाश पांडेय

मो 0:8400971792

सारांश

कूड़ा डालने को लेकर शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई इसमें एक महिला की जमकर पिटाई कर दी गई मारपीट की कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। मारपीट की धाराओं में एफआईआर पंजीकृत करने के बाद जांच शुरू कर दी गई। हालांकि पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया जा रहा है।

क्या है मामला?

जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा चौकी अंतर्गत आने वाले कठघर गांव निवासी रामकली और उनके ही परिवार के कमलेश कुमार के बीच घोड़ा डालने को लेकर शनिवार को विवाद हो गया। मारपीट का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक युवक महिला पर ईंट से वार करता हुआ दिखाई दे रहा है। सोसल मीडिया पर एक के बाद एक लगातार पांच वीडियो वायरल हुए। लेकिन घुरवारा चौकी प्रभारी ने उक्त प्रकरण में ईंट से वार करने वाले युवक की तहरीर पर राजकली के विरुद्ध मारपीट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

पीड़ित महिलाओं ने घुरवारा चौकी पुलिस पर आरोपित युवकों को बचाने का आरोप लगाते हुए बताया कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक महिलाओं पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर रहा है। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। दी गई तहरीर पर पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई।

क्या कहते हैं कोतवाल?

डलमऊ कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया था। इसमें कमलेश कुमार के सिर पर चोट का निशान था जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मारपीट से संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इंटरनेट यानी कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल किए गए हैं उनको काट कर दिखाया गया है जबकि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की गई है।