खागा, फतेहपुर (अमर चेतना) 14 जनवरी 2025। नगर के दर्जिन टोला मोहल्ले के रहने वाले होनहार युवक प्रशांत विश्वकर्मा ने क्षेत्र में सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद से मुलाकात कर सरकार से प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय सहायता और भूमि उपलब्ध कराने की अपील की।
प्रशांत ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि सोलर प्रोजेक्ट क्षेत्र में बिजली की समस्या को स्थायी रूप से हल कर सकता है। उन्होंने सौर ऊर्जा की संभावनाओं और इसके लाभों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल है और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर सकता है। इसके अलावा, सोलर प्रोजेक्ट स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा। उप मुख्यमंत्री ने प्रशांत की पहल की सराहना करते हुए प्रोजेक्ट पर विचार करने का आश्वासन दिया। प्रशांत ने कहा कि यदि सरकार सहयोग प्रदान करती है, तो यह न केवल खागा बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी एक आदर्श मॉडल बन सकता है। युवक की इस पहल ने क्षेत्र के लोगों में उत्साह भर दिया है और सौर ऊर्जा के माध्यम से क्षेत्र के विकास की उम्मीदें जगा दी हैं।