Saturday , March 29 2025

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलहापर में रविवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय 29 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बेलहापर गांव निवासी दयाराम पटेल का पुत्र मनीष पटेल रविवार की सुबह लगभग 7 बजे किसी काम से जा रहा था। जब वह रेलवे लाइन पार करने लगा तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।