फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलहापर में रविवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय 29 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बेलहापर गांव निवासी दयाराम पटेल का पुत्र मनीष पटेल रविवार की सुबह लगभग 7 बजे किसी काम से जा रहा था। जब वह रेलवे लाइन पार करने लगा तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।