रिपोर्ट:अविनाश पाण्डेय
रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मादक पदार्थ की तस्करी और अवैध शस्त्रों की तस्करी पर ऊंचाहार पुलिस चौकन्ना है। इसी क्रम में आपको बताते चलें कि अप्टा नहर के पास पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के अनुसार लगाई गई चेकिंग में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गौरतलब है कि अपटा के पास पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऊंचाहार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी वहां पर चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से गिरा ग्यारह सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। युवक का नाम देवता दीन है और सलोन कोतवाली क्षेत्र के बरवलिया गांव का रहने वाला है। ऊंचाहार कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब बात यह है कि ऊंचाहार पुलिस लगातार ऊंचाहार में बढ़ रहे मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है और लगातार गिरफ्तारियां भी कर रही है लेकिन अभी भी ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र सहित रायबरेली जिले भर में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है।