Monday , December 23 2024

खेत पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

खेत पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

 

रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) शनिवार की रात अपने खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग को धारदार हथियार से घायल दिया था। जब उसका पुत्र सोमवार की सुबह खेत पर गया तो अपने पिता को घायल अवस्था में देखा घायल बुजुर्ग ने अपने पुत्र से बताया कि उन पर धारदार हथियार से हमला जय राम पुत्र देवी सिंह निवासी छोटी का पुरवा के द्वारा किया गया है। तब घायल बुजुर्ग नन्नू पुत्र चतुरे (65) के के पुत्र सुखई ने हरचंदपुर पुलिस को सूचना दी थी।
जिस पर थाना हरचंदपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और अपराधी की शिनाख्त की जा रही थी। वंचित अपराधी जय नारायण सिंह पुत्र स्वर्गीय देवी बक्श सिंह निवासी सिक्का खेड़ा मजरे वहीं थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली वर्तमान पता ग्राम छोटी खेड़ा मजरे गाजीपुर थाना मौरावा जनपद उन्नाव को थाना क्षेत्र के करणपुर में सिक्का मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांका वा घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहनी गई टी-शर्ट जिस पर मृतक के खून के धब्बे लगे हुए हैं बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार युवक पूछताछ में बताया की उसकी पत्नी से लड़ाई हो गईं थी तो वह मायके चली गई थी। जब मै अपनी पत्नी के ससुर नन्ना पासी से पूंछ ने गया तो वह गाली गलौज करने लगा तभी युवक ने झोपड़ी में रखे बांके से हमला कर दिया था।