Saturday , March 29 2025

ठंड लगने से युवक की मौत

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुजरही में शनिवार की देर शाम घर आते समय अचानक ठंड लगने से 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चितौली गांव निवासी स्व0 रामसजीवन का पुत्र दिनेश पासवान शनिवार की शाम बाइक से खागा किसी काम से आया था। वापस लौटते समय जब वह सुजरही गांव के पास पहुंचा तभी उसकी हालत बिगडने लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के जेब से निकले आईडी के आधार पर परिजनों को सूचना देने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।