Tuesday , December 17 2024

युवक ने खुद को किया आग के हवाले, मौत

सरेनी, रायबरेली। रविवार को सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मलके गांव में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब अमरपाल पुत्र राम प्रसाद उम्र 30 वर्ष ने उस वक्त कमरे का दरवाजा बंद कर खुद को आग के हवाले कर दिया। जब उसकी मां पूजा करने मंदिर गई थी। पूजा कर वापस लौटी मां ने कमरे की खिड़की से आग की लफ्टों को देखकर शोरगुल करने लगी। जिसके बाद शोरगुल की आवाज सुनकर घर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अमरपाल की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान रामनरेश द्वारा घटना की जानकारी सरेनी पुलिस को दी गई इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची सरेनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।