Monday , December 23 2024

फतेहपुर जिले की ये बड़ी बात नहीं जानते होंगे आप

जनपद फ़तेहपुर का जन्मदिन आज

आज के ही दिन (25-26 अगस्त 1826) British India के शासन काल में “जनपद फतेहपुर” का निर्माण हुआ था। 1826 तक सब-डिवीजन “भिटौरा” था जब भिठौरा सब-डिवीजन से मुख्यालय “फतेहपुर” आया और फ़तेहपुर को जनपद के रूप में आधिकारिक मान्यता मिली, उस समय जनपद में निम्न परगने थे : अयाह शाह, बिन्दकी, धाता, एकडला, फतेहपुर, गाजीपुर, हसवा, खागा, खखरेहू, कोड़ा, कुटिया, गुनीर, मुत्तौर, टप्पाजार और कल्यानपुर । सन् 1840 में कुटिया-गुनीर जो अलग-अलग परगने थे, सीमा विवाद के कारण एक में मिला दिए गए और “कुटिया” परगना बना । “आइने अकबरी” में भी इन परगनों के नामों का वर्णन है । 1925 (British India) में गाजीपुर तहसील को समाप्त कर फतेहपुर में जोड़ दिया गया और खजुहा तहसील का मुख्यालय “बिन्दकी” स्थानांतरित कर दिया गया । वर्तमान समय में बिन्दकी, फतेहपुर और खागा 3 तहसील और 13 विकास खण्ड हैं । अतिरिक्त जानकारी : फतेहपुर के पहले “कलेक्टर/जिलाधिकारी” एलेक्जेण्डर फ्रांसिस लैण्ड ( Alexander Francis Land) थे जिन्होंने 26 अगस्त 1826 को पदभार संभाला था।