Friday , December 20 2024

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेहतर व्यवस्थाएं कराए योगी सरकार : अखिलेश यादव

लखनऊ, 19 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के बेहतर व्यवस्थाएं कराए जाने की सरकार से मांग की है।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार को पोस्ट करते हुए कहा कि ‘देश का सबसे बेहतरीन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे भाजपा सरकार की अनदेखी का शिकार है। इस अनदेखी से घने कोहरे में हादसों का संकट बना हुआ है। उन्होंने सरकार से एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्थाएं कराए जाने की बात कही।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसों की रोकथाम के लिए भाजपा सरकार को घेरने के साथ ही क्षेत्रीय लोगों से भी अपील की, कि हादसों में शिकार लोगों की हर संभव मदद करें।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को औरैया से गुजर रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह चैनल नंबर 137 के पास कोहरे की वजह से कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसे के बाद कानपुर दौरे पर आ रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना काफिला रूकवाकर जानकारी ली। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बेहतर इलाज कराए जाने की बात कही।