Sunday , December 22 2024

यामी गौतम को इसलिए जल्दी करनी पड़ी आदित्य से शादी, बताया कैसे…

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने अचानक डायरेक्टर आदित्य धर से शादी करके सबको हैरान दिया था। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी समय तक वायरल होते रहे। एक्टेस यामी गौतम ने बिना इंगेजमेंट की अचानक शादी की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें इतनी जल्दी सिर्फ इसी वजह से शादी करनी पड़ी क्योंकि उनकी नानी चाहती थीं। यामी ने ये भी बताया कि उनकी और ‘उरी’ डायरेक्टर आदित्य धर की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी।

यामी (Yami Gautam) ने जून में अचानक से अपनी और आदित्य की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके सबको चौंका दिया था। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर सबको बताया था कि हिमाचल प्रदेश में अपने होम टाउन बिलासपुर में की थी। यामी गौतम और उरी के डायरेक्टर आदित्य धर की शादी बिना किसी तैयारी के हुई थी।

इस बारे में यामी गौतम (Yami Gautam) खुद एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी नानी के कहने पर दोनों ने शादी कर ली। पहले उनका और आदित्य का प्लान सिर्फ सगाई करने का था। उन्होंने कहा कि हमने इसे प्लान नहीं किया था लेकिन ये बहुत ही खूबसूरत तरीके से हो गई। मैं बिल्कुल ऐसी शादी ही चाहती थी। मुझे खुशी है कि इससे कई लोगों ने खुद को कनेक्ट किया।
अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए यामी (Yami Gautam)ने बताया, हमने ‘उरी’ के प्रमोशन के दौरान बातचीत करना शुरू किया था। फिर हम एक-दूसरे को रिझाने लगे और हमारी दोस्ती शुरू हो गई। दो साल हो गए थे और हमें लगा कि चलो शादी कर लेते हैं। हमारे परिवार भी बहुत खुश थे या कहें कि वे ज्यादा खुश थे।

Yami Gautam ने बताया कि हम दोनों बस मंगनी करने वाले थे और कुछ वक्त के बाद शादी करने के प्लान था लेकिन मेरी नानी बोलीं, सुनो, ये इंगेजमेंट वगैरह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है तो करें शादी कर ली जाए? फिर आदित्य ने मुझसे पूछा, तुम तैयार हो? हमें शादी कर लेनी चाहिए? मुझे नहीं पता इसका क्या मतलब है पर सच में मैं अभी तक महसूस नहीं कर पा रही हूं कि मेरी शादी हो गई। मुझे पहले जैसा ही लग रहा है या शायद पहले से ज्यादा खुश।