Monday , December 23 2024

मैराथन दौड़ का यादव महासभा ने किया स्वागत

फतेहपुर। कन्नौज जनपद से प्रयागराज तक मैराथन दौड़ का खागा कस्बे में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान दौड़ का नेतृत्व कर रहे पूर्व ब्लांक प्रमुख नवाब सिंह समेत अन्य प्रतिभागियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया।
शुक्रवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने नेतृत्व में महाराजा हर्षवर्धन की नगरी कन्नौज से प्रयागराज तक मैराथन दौड़ कर रहे मेधावी नौजवानों एवं उस टीम का नेतृत्व कर रहे कन्नौज सांसद डिम्पल यादव के प्रतिनिधि रहे पूर्व ब्लांक प्रमुख नवाब सिंह यादव का खागा नगर आगमन पर पूर्वी बाईपास पर नगर अध्यक्ष भूप सिंह यादव समेत संगठन के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला सचिव नरसिंह यादव, सुरेश यादव, कुल्लू यादव, धर्मेंद्र सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष सुग्गी यादव, बच्चा यादव, इंद्रसेन यादव, लाला प्रधान, अमन यादव, ज्ञान सिंह यादव, स्कूल प्रबंधक अवधेश यादव पुरइन सम्मानित लोग इकट्ठा रहे। पुरइन चौराहे पहुंचने पर ज्ञान सिंह यादव के नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।