Monday , December 23 2024

सरकार की योजनाओं को गाँव तक पहुचाएं कार्यकर्ता


हुसैनगंज, फतेहपुर (अमर चेतना)  भारतीय जनता पार्टी की मण्डल कार्य समितियों की बैठको में आगामी विधान सभा चुनाव फतह का आह्वान किया गया।भाजपा भिटौरा तथा हुसैनगंज मण्डल की बैठकों में पार्टी नेताओं ने आगामी विधान सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।हुसैनगंज के बहुगुणा इण्टर कालेज में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने सरकार के विकास कार्यों का बखान किया।उन्होंने सरकार के कार्यो एवं योजनाओं को बूथ स्तर के कार्यकर्ता गाँव-गाँव तक पहुँचाये।कार्यक्रम में जिलामंत्री सुशीला मौर्या,डॉ देवाशीष पटेल,अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी,श्रीकांत अवस्थी,डीडीसी सदस्य रामकिशोर,विकास शुक्ला,कैप्टन सोमनाथ निषाद,अजय त्रिवेदी,चिक्कू तिवारी,मोहन सिंह सहित कार्यकर्ता रहे।उधर बिलन्दा में भिटौरा मण्डल की बैठक में मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वहन करती हुई जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को आपसी गिले शिकवे भुलाकर आगामी विधान सभा के चुनाव में तन मन से जुट जाने की अपील की।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी,जिलामंत्री उदय लोधी,गोविन्द तिवारी,रणधीर सिंह,पार्थ सिंह गौर,जितेन्द्र सेंगर,गिरिजा पाण्डेय सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।