Monday , December 23 2024

बिजली की हाईटेंशन तार के गिरने महिला झुलसी

 

फतेहपुर.. थारियाव थाना क्षेत्र के टेकसारी बुर्जुग गाँव निवासी लल्लू दिवाकर की 45 वर्षीय पत्नी फूलमती जंगल में धान की फसल कटने खेत में गई थी! अचानक हाईटेंशन तार टूट कर खेत में गिर गया! तभी खेत में धान काट रही किसान महिला को बिजली के चपेट में आने गंभीर रूप जल गई! गंभीर रूप घायल महिला को परिजन सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है! घायल महिला के पति लल्लू दिवाकर ने बताया कि पत्नी जगंल में धान की फसल काटने के लिए गई! अचानक बिजली के तार टूट कर खेत में गिर गया! और मौके पर बिजली की चपेट में आने गंभीर रूप घायल हो गई है! गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है! वही पूवॆ ग्राम प्रधान पुत्तन सिंह लोधी ने बताया कि बिजली विभाग को सूचित किया गया है कि जंगल में जहाँ जहाँ ढीलेपन बिजली के तार लटक रहे! उन्हें हर हाल में टाइट कर दिया जाए! लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की नींद नहीं खुलती है! जिसका आज एक किसान महिला के ऊपर धान काटते समय हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया और किसान महिला गंभीर रूप घायल हो गई है!