हथगाम, फतेहपुर (अमर चेतना) 14 जनवरी 2025। हथगाम थाना क्षेत्र के रज्जीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को घर ले गए। थाना प्रभारी ने दुर्घटना की जानकारी न होने की बात कही।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पोखीपुर मजरे रायचन्द्रपुर निवासी रीता देवी 30 वर्ष मकर संक्रांति के पर्व पर अपने रिश्तेदार के साथ मायके नगरा व सरांय साबा बाइक से जा रही थी। जैसे ही बाइक रज्जीपुर गांव के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार बाइक से रीता गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सरकारी एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस घायल महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम पहुंची। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद परिवारीजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को लेकर घर चले गए। जब इस बाबत थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज से बात की गई तो उन्होने बताया कि दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं है।