Tuesday , December 17 2024

सूखी पड़ी टोटियों में दौड़ा पानी , ग्रामीणों ने अमर चेतना का जताया आभार 

 

अमर चेतना में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद हुआ ख़बर का असर

 

(अविनाश पाण्डेय)

ऊंचाहार रायबरेली (अमर चेतना )संसद निधि से लगाई गई सौर ऊर्जा संचालित पानी की टंकियां सूख कर उदासीनता का शिकार हो चुकी थी । ग्रामीण और ग्राम प्रधान जिम्मेदार अधिकारियों को फ़ोन लगा लगाकर थक चुके थे । कुछ दिन तो जिम्मेदारों ने फोन उठाया लेकिन फिर फ़ोन भी उठना बंद हो गया था। फिर इस उदासीनता का शिकार हो चुकी सौर ऊर्जा संचालित पानी की टंकी के खराब होने की सूचना प्रतिष्ठित अखबार अमर चेतना को दी गई। अमर चेतना ने ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकरियों में खलबली मची और कुंभकर्णी नींद खुली । तत्काल इंजीनियर भेज कर मरम्मत कराई गई तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने एक स्वर में अमर चेतना को धन्यवाद दिया।

आपको बताते चलें कि रोहनिया ब्लाक की ऐहारी बुजुर्ग के पूरे झमनी गांव में सौर ऊर्जा संचालित पांच हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी लगाई गई है। जिसकी मोटर करीब आठ महीने से खराब थी । ग्रामीणों ने कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से संपर्क साधा और मरम्मत कराने की गुहार लगाई लेकिन पद के मद में चूर अधिकारियों के सर में जू तक नहीं रेंगी । जब इस समस्या को लेकर लोगों ने प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र अमर चेतना से संपर्क कर अपनी समस्या बताई तो अमर चेतना ने अपने स्थानीय प्रतिनिधि अविनाश पाण्डेय को भेज कर इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया। अमर चेतना में ख़बर के प्रकाशित होते ही अधिकारियों ने आनन फानन इंजीनियर भेजा और मोटर की मरम्मत कराई। जिससे टोटियों में आठ महीने बाद एक बार फिर से पानी टपकता देख ग्रामीण राज नारायण, सूरज लाल, केवला देवी , अर्जुन सिंह, दुर्गा सिंह सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज शुक्ल ने अमर चेतना को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद दिया।