पेरिस, 19 दिसंबर। कतर के दोहा में फीफा विश्व कप-2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस की हार से फुटबाल प्रेमियों के दिल टूट गए। हारने का यह गम हिंसा में तब्दील हो गया। गुस्साए लोगों ने तमाम वाहनों को फूंक दिया। देश के अलग-अलग हिस्सों में दंगे जैसे हालात हैं। अर्जेंटीना के हाथों मिली करारी हार के बाद पेरिस में गुस्साए लोग सड़कों पर आ गए।
उल्लेखनीय है कि लियोनेल मेस्सी के कमाल से अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना। खिताब जीतने पर अर्जेंटीना सहित मेस्सी के समर्थक जश्न में डूब गए हैं। मगर अपनी हार को फ्रांस के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे। हिंसक प्रशंसकों को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े।