Tuesday , December 17 2024

सरकारी काम के लिए दरबदर भटक रहे ग्रामीण , पंचायत कार्यालय में लटक रहा ताला

 

ऊंचाहार रायबरेली (अमर चेतना) योगी सरकार ने नागरिकों को पंचायत में ही सारी सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में पंचायत सहायकों की नियुक्ति की थी। जिससे की लोगों को उनकी ही पंचायत में आय जाति, निवास, पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य सभी सुविधाएं एक ही जगह से मुहैया कराई जा सकें। लेकिन पंचायत सहायक मनमानी करते नज़र आ रहे हैं। पंचायत सहायक प्रधानों के निर्देश के बाद भी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।पंचायत कार्यालयों में ताला लटकाकर नदारद रहते हैं । ऐसी ही समस्याओं को देखते हुए कई ग्राम प्रधानों ने पंचायत सहायकों का मानदेय भी रोक लिया है ।
मामला रोहनिया ब्लाक की ऐहारी बुजुर्ग पंचायत का है । जहां पंचायत सहायक वन्दना अक्सर कार्यालय में ताला लटकाकर नदारद रहती हैं। ग्रामीणों को आपने दस्तावेज बनवाने के लिए दरबदर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है।। वहीं मौजूद लोगों ने बताया की इसकी शिकायत जब ग्राम प्रधान से की गई तो ग्राम प्रधान ने पंचायत सहायक को निर्देशित भी किया लेकिन पंचायत सहायक वन्दना पर इसका कोई असर नहीं पड़ा । उनकी मनमानी में कोई बदलाव नहीं आया। इसकी जानकारी जब अमर चेतना की टीम को दी गई और टीम ने अपने प्रतिनिधि को भेजकर मामले की पड़ताल की तो ग्रामीणों की बात सच साबित हुई और पंचायत सचिवालय में ताला बंद मिला। अब देखने वाली बात होगी की ख़बर प्रकाशित होने के बाद खण्ड विकास अधिकारी नदारद रहने वाली पंचायत सहायक पर क्या कार्यवाही करते हैं।