फतेहपुर। असोथर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर कौहन के चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय असोथर में जमकर हंगामा किया। गांव की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों में घपले बाजी को लेकर के पंचायत सचिव श्रीष त्रिपाठी व रोजगार सेवक के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग किया गई ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मांग पत्र एडीओ पंचायत को सौंपा इसी बीच पंचायत सचिव श्रीष त्रिपाठी की गलत बयानबाजी को लेकर के मामला और बिगड़ गया एडीओ पंचायत रविंद्र कुशवाहा के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए एडीओ पंचायत ने कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच करवा कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी कृत कार्यवाही से उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया जायेगा।
आवास सूची में हेराफेरी व विकास कार्यों में घपलेबाजी के जांच की मांग करने आए ग्राम सभा सदस्य ओम प्रकाश निषाद रामकिशोर निषाद मुनुवा गौतम संभूगौतम गोमती देवी देवमणि राधा देवी भानुमति सहित चार दर्जन ग्रामीण रहे।