रायबरेली (संवाददाता)। ऊंचाहार विधानसभा में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। यहां चौथे चरण में मतदान होना है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं सोमवार की शाम विधानसभा क्षेत्र के रायपुर में भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के एजेंट को पैसा बांटते रंगे हाथों ग्रामीणों ने दबोच लिया। और कुछ लोगों ने सपा प्रत्याशी मनोज पाण्डेय के भाई अमिताभ पाण्डेय को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे अमिताभ पाण्डेय और ग्रामीणों ने पैसा बांट रहे भाजपा एजेंट से भाजपा प्रत्याशी को फोन करवाया और सबूत इकट्ठा कर भाजपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग चुनाव आयोग से करते हुए धरने पर बैठ गए। कुछ ही देर मे भाजपा कार्यकर्ता भी इकट्ठा हुए और धरना कर रहे लोगों की गाडियों को सीज करने तथा अपने कार्यकर्ता को छुड़ाने के साथ सपा के लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए केश दर्ज करने का दबाव बनाते हुए धरने पर बैठ गए।काफी देर तक गहमागहमी के बाद भारी तादाद मे मौजूद पुलिस प्रशासन ने लोगों को शांत करवाया। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है लेकीन पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।