Tuesday , April 8 2025

 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरायी, कई घायल

हरदोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले की कई गाड़िया आपस में टकरा गई। हादसे में कई कार्यकर्ता घायल बताये जा रहे हैं।

परांभिक जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर अखिलेश यादव हरपालपुर के बैठापुर में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बिलग्राम सांडी रोड पर फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास काफिले में चल रही कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कई कार्यकर्ता घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए।