Saturday , December 21 2024

अमेरिकी न्याय विभाग ने राष्ट्रपति जो बाइडन का घर खंगाला

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पर अमेरिकी न्याय विभाग ने शिकंजा कस दिया है। बाइडन के घर को एक बार फिर खंलाला गया। इस बार करीब 12 घंटे तक सघन तलाशी ली गई।अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि इस दौरान बाइडन के घर से छह और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। इस तलाशी की पुष्टि बाइडन के निजी वकील बॉब बाउर ने की है।

बाइडन के इस वकील के मुताबिक शुक्रवार को न्याय विभाग के अधिकारियों ने बाइडन के डेलवेयर स्थित घर और विलमिंगटन स्थित पूर्व ऑफिस में छापा मारा। बरामद गोपनीय दस्तावेज उस वक्त के हैं जब जो बाइडन उप राष्ट्रपति थे। आरोप है कि वह पद छोड़ने से पहले गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए थे।

उधर, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर से भी कुछ गुप्त क्लासिफाइड फाइलें बरामद हो चुकी हैं। इस बारे में डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इन फाइलों को कुछ नफरती संघीय अधिकारियों ने प्लांट किया है।