Sunday , December 22 2024

उर्फी जावेद का जलवा, बढ़ा दिया इंटरनेट का पारा

 

मुंबई सोशल डेस्क। बिग बॉस ओटीटी से लाइमटाइट में आने वाली उर्फी जावेद अब इंस्टाग्राम क्वीन बन चुकी हैं। उर्फी ने अपने यूनिक और बोल्ड ड्रेसिंग सेन्स से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपने बोल्ड और हॉट ड्रेसेस से पिछले साल इंटरनेट पर आग लगाने वाली उर्फी ने इस नए साल की शुरुआत में भी अपने इस अंदाज को कायम रखा है। इस नए साल के महज 15 दिनों में ही उर्फी की कई बोल्ड ड्रेसेस सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। आइए नजर डालते हैं इस नए साल में उर्फी की पांच बोल्ड ड्रेसेस पर-

 

रिंग्स से बनाई ड्रेस– इस नए साल की पहली अतरंगी ड्रेस उर्फी ने रिंग्स से तैयार की थी। इसमें उर्फी ने रिंग्स की मदद से ही टॉप और स्कर्ट बनाकर पहना था। उर्फी की यह ड्रेस पूरी तरह से ट्रांसपैरेंट थी। इस ड्रेस को पहन उर्फी बोल्ड पोज देती नजर आई।
ऑरेंज ड्रेस में आई नजर- नए साल के दूसरे हॉट पोस्ट में उर्फी बीच सड़क पर ऑरेंज कलर की बोल्ड ड्रेस पहनी नजर आई थी। उर्फी ने इस वीडियो में “पठान” मूवी के विवादित गाने “बेशर्म रंग” पर बोल्ड लुक्स दिए थे।
हथकड़ी पहनकर दिए बोल्ड लूक्स- इस नए साल में उर्फी ने अपने आलोचकों की विश पूरी की है। उर्फी ने इस पोस्ट में हथकड़ी पहनकर कैमरे के सामने बोल्ड पोज दिए थे। उर्फी इस वीडियो में ब्लैक कलर की बोल्ड बिकिनी पहन जमीन पर बैठी दिखाई दीं।
फुल ड्रेस में किया रैम्प वॉक- नए साल के बाद पहले सुपर संडे पर उर्फी ने कुछ नया ट्राई करते हुए गाउन पहनकर रैम्प वॉक किया। इस दौरान उर्फी पूरे कपड़े में नजर आई। उर्फी का यह लुक फैंस को खूब पसंद आया।उर्फी की विंग्स वाली ड्रेस- मकर संक्राति और सुपर संडे के स्पेशल ओकेशन पर उर्फी ने अपने फैशन सेन्स से अलग ही स्टाइल रच दिया। इस बार उर्फी स्काई ब्लू कलर की धोती जैसी पैंट पहनी नजर आई। जबकि शरीर के ऊपरी हिस्से को उन्होंने केवल पंख से ढक रखा था।