Friday , December 20 2024

घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान अज्ञात चोरों ने किया पार

ऊंचाहार, रायबरेली- एक घर के कमरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। जबकि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस का कड़ा पहरा रहता है।

ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के बीकरगढ़ चौराहे पर संतोष सोनी का मकान है। जिसमें बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा उमरन में क्लर्क पद पर तैनात प्रेम सिंह पुत्र धीरेंद्र कुमार निवासी संजीव नगर अहिरवा कानपुर नगर किराए पर रहता है। बैंक में अवकाश होने के कारण वह अपने घर चला गया था इसी का फायदा उठाकर बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ 70 हजार कीमत का आईफोन और कीमती कपड़े तथा बर्तन उठा ले गए चोरी गए सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में चोरियों का दिनों दिन सिलसिला बढ़ता चला जा रहा है। इस बाबत भुक्तभोगी ने बताया कि मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है ।समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।

वहीं दूसरी ओर नगर के रेलवे क्रासिंग के पास शिवकुमार के घर में सोमवार की रात छत के रास्ते घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने हजारों कीमत के जेवरात चोरी कर लिया, पीड़ित ने मंगलवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है, पीड़ित ने बताया कि रात में अपनी ससुराल जब्बारीपुर गाँव गया हुआ था, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।