Monday , December 23 2024

आज इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी केंद्रीय राज्यमंत्री

फतेहपुर। जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कल (आज) कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। यह जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मंत्री एवं सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रातः 10 बजे विकास खंड हसवा के ग्राम मिचकी में जल जीवन मिशन-हर घर जल योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास करेंगी। दोपहर 11 बजे इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत फरीदपुर में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण करेंगी। दोपहर 01 बजे जीटी रोड मौहार स्थित एक गार्डेन में भारतीय जनता पार्टी की बैठक में प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद दोपहर दो बजे विकास खंड मलवां के ग्राम चकमदा व हरदौली में जल जीवन मिशन-योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली पानी कि टंकी का शिलान्यास करेंगी। सायं चार बजे विकास खंड खजुहा के उरदौली मजरे सरदारपुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित इन्टरलाकिंग रोड का लोकार्पण करेंगी। तत्पश्चात शाम पांच बजे ग्राम सरदारपुर में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास करेंगी।