फतेहपुर (अमर चेतना)। असोथर कस्बा झाल तिराहे के पास नहर से तीन दिन पूर्व पुलिस ने लगभग 35 वर्षीय अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने बुधवार को महिला का पोस्ट मार्टम करा अपनी कार्यवाही पूरी की। पुलिस के अनुसार मृतका के परिजनों का तीन दिन इन्तेजार किया गया लेकिन शिनाख्त न होने कारण पोस्ट मार्टम की कार्यवाही करनी पडी।