रायबरेली/ऊंचाहार (अमर चेतना ब्यूरो) अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीन व तीन ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने सीज कर दिया है। आपको बताते चलें की कटरा उसरैना के नजदीक सोमवार देर रात खनन कर रही जेसीबी मशीन को ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एनटीपीसी चौकी इंचार्ज अजय यादव ने जेसीबी चालक अमरीश कुमार से खनन के लिए वैध प्रमाण पत्र दिखाने को कहा लेकिन उनके पास वैध प्रमाण पत्र नहीं था। तत्काल कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर ट्रालीयों को सीज करने की कार्यवाही की गई। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया की आगे की कार्यवाही के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
दो दिनों से लगातार ऊंचाहार पुलिस खनन माफियाओं पर सख्त है और जबरजस्त कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को भी तिवारीपुर के करीब खनन में लिप्त जेसीबी मशीन के साथ ट्रैक्टर ट्रालियों पर कार्यवाही की गई। लगातार हो रही कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
रायबरेली से अविनाश पाण्डेय की रिर्पोट