वाशिंगटन/कीव, 22 दिसंबर। यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर ज़ेलेंस्की बुधवार को अमेरिका यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। इस मुलाकात में जेलेंस्की ने रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की मदद के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया और उन्हें असली हीरो बताया। रूस से लड़ने के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को 1.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नए सैन्य सहायता पैकेज की भी घोषणा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बुधवार को विशेष विमान से अमेरिका पहुंचे। वाशिंगटन में अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी ने जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद व्हाइट आऊस में ओवल हाऊस में दोनों राष्ट्रपतियों की वार्ता शुरू हुई। जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के विनाशकारी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद देते हैं।
वार्ता के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्ववीपक्षीय संबंधों के अलावा यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद वहां के बेहद खराब हालात और मानवीय हालात पर चर्चा हुई। इस अवसर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को यूक्रेनी सैन्य अधिकारी का एक पदक भेंट किया। जेलेंस्की ने मदद के अमेरिकी कांग्रेस और नागरिकों को उनके समर्थन के लिए सभी यूक्रेनी नागरिकों की तरफ से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है, इस 300 दिनों के दौरान पुतिन ने एक राष्ट्र के रूप में यूक्रेन के अधिकारों पर क्रूर हमला किया है, जिसमें निर्दोष यूक्रेनी लोगों को सिर्फ डराने के लिए यह हमला किया गया है।
इससे पहले ज़ेलेंस्की के राजनीतिक सलाहकार माईखाइलो पोडोलीक ने कहा था कि राष्ट्रपति की यात्रा, 300 दिन पहले रूस द्वारा आक्रमण करने के बाद से उनकी पहली विदेश यात्रा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कीव और वाशिंगटन के बीच गहरे विश्वास को यह यात्रा दिखाती है और उन्हें यह पता है कि कीव को किन हथियारों की आवश्यकता है। यात्रा से पहले डोलीक ने कहा है कि हमें मिसाइल डिफेंस सिस्टम के साथ ही लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें चाहिए जिनसे हम रूसी सेना को जवाब दे सकें। वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जान किर्बी के अनुसार बाइडन और जेलेंस्की की वार्ता में कूटनीति और सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने का मुद्दा प्रमुख होगा।
ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा था कि मैं यूक्रेन के लचीलेपन और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए बातचीत की एक श्रृंखला आयोजित करूंगा। उन्होंने कहा कि अगले साल हमें यूक्रेन का झंडा और हमारी पूरी जमीन, हमारे सभी लोगों को आजादी चाहिए।
रूस ने अपनी सेनाओं को बढ़ाने का दिया निर्देश
जेलेंस्की की अमेरिका की यात्रा के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2022 में देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को उच्च सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में सैनिक नायक की तरह लड़ रहे हैं। उन्हें और ज्यादा आधुनिक हथियार दिए जाएंगे। उनसे वे यूक्रेन में रूस के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। पुतिन ने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू को सेनाओं के आकार में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का भी निर्देश दिया। अब रूसी थलसेना में सक्रिय सैनिकों की संख्या बढ़ाकर 15 लाख की जाएगी। पुतिन ने युद्ध क्षेत्र में सरमट की तैनाती करने का ऐलान किया। बुधवार को रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि उसे कीव के साथ शांति वार्ता की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहाकि यूक्रेन को पश्चिमी देशों से हथियारों की सप्लाई जारी रहने से संघर्ष ‘गहरा’ होगा।