Wednesday , April 2 2025

मुठभेड़ में दो लुटेरों को लगी गोली

– एक लुटेरे को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा
– तमंचे, कारतूस, बाइक, जेवरात, नगदी बरामद

फतेहपुर। के बकेवर थाने के देवमई गांव के नहर पुलिया के पास लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई है। दो लुटेरों के पैर में गोली लगी है। एक लुटेरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया है।
मंगलवार रात देवमई गांव के पास इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी तथा बकेवर थाना प्रभारी महेश कुमार दलबल के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी देवमई नहर पुल के पास एक बाइक से तीन व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने संदिग्ध मानकर रोकना चाहा। तीनों व्यक्ति शाहजहांपुर गांव की तरफ नहर पुल से बाइक से भागने लगे। पुलिस की घेराबंदी में बाइक फिसल कर गिर पड़ी। पुलिस द्वारा ललकारने पर लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में कानपुर नगर के साढ थाने के महेलिया गांव के वकील तथा कानपुर नगर के घाटमपुर कोतवाली के भगवंतपुर गांव के शमीम को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने फतेहपुर के बकेवर थाने के कंसाही गांव के राकेश उर्फ रफीक उर्फ भंडोल को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें वकील पर 9 मुकदमे शमीम पर 16 मुकदमे राकेश पर 15 मुकदमे कानपुर फतेहपुर तथा आसपास के जनपदों मेंचोरी व लूट के दर्ज हैं। लुटेरों से एक स्प्लेंडर बाइक, दो तमंचे कारतूस लोड, दो कारतूस खोखे, दो जिंदा कारतूस सोने चांदी के जेवरात 3815 रुपए नगदी बरामद हुई है। लुटेरों के पास से चोरी करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।

बयान
घायल लुटेरों को सीएससी बिंदकी में भर्ती कराया गया है। सुसंगत धाराओं में बकेवर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
विजय शंकर मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर