Monday , December 23 2024

सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत

बांदा। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगहनी गांव के समीप कार और टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई और चकनाचूर हो गई। टेंपो में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में चीखपुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी डायल 112 को दी। मौके पर पहुंचे डायल 112 के सिपाहियों ने आनन-फानन घायलों को लादकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। छह लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें दो लोगों की हालत गंभीर है।
तिंदवारी से सवारी भरकर टेंपो बांदा आ रही थी। जैसे ही टेंपो बरगहनी गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो उछलकर खेतों में जा गिरा और चकनाचूर हो गया। टेंपो में सवार कालीचरण (60) पुत्र बड़कई निवासी सैमरा, संतूलाल (60) निवासी फूटाकुआं कोतवाली नगर बांदा, रोहित (19) पुत्र पप्पू तिंदवारी, चिरौंजीलाल (35) पुत्र गिरजाशंकर सैमरी, दिनेश (22) पुत्र रघुवीर कुशवाहा तिंदवारी, रज्जन यादव (25) पुत्र चंद्रिका प्रसाद हस्तम बिसंडा, अजय (18) पुत्र जयकरण सहिंगा तिंदवारी, सुरेश (50) पुत्र कल्लू निवासी सिंहपुर तिंदवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में चीखपुकार मच गई। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर डायल 112 के सिपाही भरत कुमार और दीपक मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी ही गाड़ी में लादकर दो लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने कालीचरण और संतूलाल को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायलों में अजय और दिनेश की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पाकर सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी जिला अस्पताल पहुंच गईं। घायलों का हाल जाना। मृतक कालीचरण गांव का ही चैकीदार था। घटना की सूचना पाकर घरवालों में कोहराम मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। टेंपो और कार में जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद हादसे में कई लोग घायल हो गए थे। घायलों को प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल तो ले आया गया, लेकिन तीमारदारों और पुलिस कर्मियों को अस्पताल में स्ट्रेचर ढूंढे नहीं मिले। ट्रामा सेंटर में दो स्ट्रेचर थे। दोनो स्ट्रेचरों में दोनो मृतकों के शव रखे हुए थे। पुलिस कर्मी और अन्य सहयोगी स्ट्रेचर के लिए इधर उधर भटक रहे थे। बमुश्किल एक मृतक को पलंग पर लिटाया गया। तब जाकर एक स्ट्रेचर खाली हुआ। आनन-फानन टेंपो से घायलों को उतारकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।