Monday , December 23 2024

पुलिस की छापेमारी में दो कसाई गिरफ्तार तीन फरार.

 

फतेहपुर..हसवा कस्बे के चौधराना मोहल्ले में पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में गौवंश माल काट कर बेचने के लिए हसवा सहित अन्य गाँव में ले जा रहे हैं! थाना थारियावं प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया और हसवा चौकी इंचार्ज अनुरूद दिवेदी भारी पुलिस के साथ बललू पुत्र हसमत कसाई के घर का घेराव करते हुए घर में पुलिस घुसी तो हडकंप मच गया! पुलिस को देखते ही कुछ लोगों ने छत के रास्ते से निकल कर मौके से फरार हो गए! पुलिस को छापेमारी के दौरान घर के अंदर से मोहम्मद हनीफ पुत्र हमीद एवं चांद पुत्र अब्बदुल सत्तार निवासी गण हसवा थाना थारियावं को गिरफ्तार करते हुए मौके पर 80 किलोग्राम गौवंश माल बरामद किया गया है! इसके अलावा एक कुल्हाड़ी, दो बाके, पांच झूरी, बांट एक किलो, आधा किलो, दो सौ ग्राम, और इलेक्ट्रॉनिक तौलने वाला काटा आदि उपकरण बरामद किया गया है! हसवा चौकी इंचार्ज अनुरूद दिवेदी ने बताया कि हसवा कस्बे में गौकशी की सूचना सटीक सूचना मिलने पर बललू के घर में गौवंश काट कर माल ब्रिक्री के लिए तैयार किया गया है! भारी पुलिस बल के साथ चौधराना मोहल्ले के बललू के घर घेराव किया गया! मौके पर चांद और मोहम्मद हनीफ की गिरफ्तार किया और 80 किलोग्राम गौवंश काट हुआ माल एवं 1 कुल्हाड़ी 2 बाके, 5 झूरी सहित अन्य उपकरण बरामद किया गया! थारियावं थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि हसवा कस्बे के चौधराना मोहल्ले के बललू कसाई पुत्र हसमत घर मुखिबर की सूचना पर छापेमारी किया गया! पुलिस को चांद और मोहम्मद हनीफ दो लोगों की मौके पर गिरफ्तार किया गया! और मौके पर से बललू कसाई की मां शाकिला, बहन मन्नू, बब्ली तीन महिलाएं छत के रास्ते से निकल कर फरार हो गई है! दोनों अभियुक्त के खिलाफ गौवंश अधिनियम के मुकदमा दर्ज किया गया है! जबकि बललू कसाई का एक भाई पहले से दिलदार गौवंश अधिनियम के तहत जेल में बंद है! और घर से फरार हुई तीन महिलाओं की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है!