फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज मलवा थाना अध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ सूपा नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग लगाए हुए थे तभी मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रामदास विश्वकर्मा पुत्र कन्हैया विश्वकर्मा निवासी खानपुर थाना मलवा जो अपने घर पर अवैध शस्त्र का निर्माण करता है एवं बिक्री हेतु निर्मित अवैध शस्त्र भी रखता है वह इस समय अपने घर पर मौजूद है सूचना प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ अभियुक्त रामदास के घर दबिश दिया जहां पर अवैध शस्त्र एवं शास्त्र से बनाने के उपकरण के साथ रामदास विश्वकर्मा पुत्र कन्हई विश्वकर्मा एवं बजरंगी उर्फ अमित पटेल निवासी बेलवारा थाना मालवा को मौके से एक दर्जन तमंचा एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि मलवा थाने की पुलिस टीम द्वारा असलहा फैक्टरी का खुलासा करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है इनपर पहले से भी मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है और मलवा थाने की टीम के सराहनीय कार्य के लिए दस हजार रुपये से पुरुस्कृत किया जा रहा है।