खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गाँव खानपुर खुष्टी में एक युवक ने गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर कमरे की छत में लगे हुक से रस्सी के सहारे लटकर आत्महत्या कर ली । सुबह जानकारी होने पर मृतक की माँ ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस घटना की जाँच कर रही है। परिजन मृतक युवक को मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं।
उपरोक्त गांव की निवासिनी मृतक की माँ राजदुलारी ने पुलिस को बताया कि मृतक विनीत कुमार (25) पुत्र स्व0 छंगालाल दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था । दो साल पहले वह दिल्ली में ही रात को छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था । उसके सिर में काफी चोट आ गई थी । तभी से वह मानसिक रूप से बीमार रहता था । लंगभग 2 महीने पहले 20 जून को मथुराखेड़ा निवासिनी मायादेवी के साथ उसकी शादी हुयी थी । उसकी पत्नी मायादेवी रक्षाबंधन के त्योहार में अपने मायके चली गयी थी । गुरुवार की रात जब सभी परिजन सो गए तो उसने रात में उठकर घर से थोड़ी दूर पर बने दूसरे कमरे की छत के हुक से रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली । सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक की माँ राजदुलारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक विनीत की माँ राजदुलारी, बाबा बुद्धीलाल, पत्नी मायादेवी, भाई विपिन, सचिन, बहन नेहा सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । घटना की जाँच की जा रही है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।