Monday , April 7 2025

 मप्र के रीवा में एयरक्राफ्ट हादसे में ट्रेनी पायलट की मौत

रीवा (मध्य प्रदेश), 06 जनवरी। मध्य प्रदेश के रीवा में एयरक्राफ्ट दुर्घटना में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई और एक पायलट घायल हो गया। यह जानकारी रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने दी।
पुलिस अधीक्षक भसीन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान यह एयरक्राफ्ट मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा 5 जनवरी की रात लगभग 11:30 बजे हुआ। सूचना मिलते ही वह और कलेक्टर मनोज पुष्प मौके पर पहुंचे।