खागा, फतेहपुर (अमर चेतना ) 14 जनवरी 2025। महंगी मौरंग के चलते ट्रक चालक ओवरलोड ढुलाई से परहेज नहीं रखते हैं। खासकर रात के समय सिटिंग गेटिंग करके ओवरलोड ट्रक लेकर गुजरते रहते हैं। ओवरलोड ट्रकों को दौड़कर सड़कों की दशा खराब करते है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। किशनपुर मार्ग से बहेरा सादात तीन थाना व चैकी के निगरानी के बावजूद भी रात के अंधेरे में ओवरलोड ट्रकों का खेल होता है। खदान से मोरंग लादकर आने वाले ओवरलोड ट्रक व डंपर रास्ते में ही खड़े कर दिए जाते हैं। क्षमता से अधिक मौरंग लदे मिले दो ट्रकों की सूचना थाने में दी जाती है। ट्रक चालकों को थोड़ी देर में ही पता चल जाता है। वहीं ट्रक चालक वाहनों को छिपकर रास्ते में ही खड़ा कर देते हैं।