Thursday , December 19 2024

व्यापारियों ने सांसद से अजुहा में एलिवेटेड रोड की किया मांग

कौशाम्बी। नेशनल हाइवे चौड़ीकरण की जद में आने वाले लोगो ने व्यापारियों के साथ कौशांबी सांसद को ज्ञापन देकर एलिवेटेड रोड की मांग की है ।
बताते चले की नेशनल हाइवे चौड़ीकरण हेतु जद में आने वाले भू स्वामियों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है । अजुहा कस्बे में चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगो ने कस्बे के व्यापारियों संग मिलकर सांसद कौशांबी विनोद सोनकर को ज्ञापन देकर एलिवेटेड रोड बनाए जाने की मांग की है । जिसके बाद सांसद ने व्यापारियों की समस्या को देखते हुए नेशनल हाइवे चौड़ीकरण में कार्यरत कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों से वार्ता कर समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया । इस दौरान अजुहा कस्बे के नामित सभासद सौरभ केसरवानी , मुन्ना जहाजी सहित दर्जनों कस्बे के व्यापारी मौजूद रहे।