आन स्पाट रजिस्ट्रेशन कर किया जायेगा टीकाकरण-डा एमके सिंह
लखनऊ (अमर चेतना)। उप्र शासन के निदेर्शानुसार आज जनपद में वृहद कोविड-19 टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के 11 जिला चिकित्सालयों में बलरामपुर चिकित्सालय, डा. एसपीएम चिकित्सालय,लोकबंधु राजनरायन चिकित्सालय,रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, केजी एमयू, डा आरएमएल चिकित्सालय, बीआरडी महानगर,राम सागर मिश्र 100 शैया चिकित्सालय, साढ़ामऊ, 100 शैया चिकित्सालय, ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंतीबाई चिकित्सालय, 19 शहरी एवं ग्रामीण सीएचसी केन्द्र, 18 शहरी पीएचसी नार्दन रेलवे चिकित्सालय व एनईआर चिकित्सालय, 65 वर्क प्लेस सीवीसी पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। चिन्हित कुल 116 सत्र स्थलों पर कुल 336 बूथ लगाये जायेगें। प्रत्येक बूथ पर लगभग 250 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जायेगा।
जिसमें लगभग 83800 लाभार्थियों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय खुराक से आच्छादित किया जायेगा।टीकाकरण अभियान के लिए आॅनलाइन स्लॉट बुकिंग के अतिरिक्त 65 वर्क प्लेस सीवीसी भी बनाई। गई है, जिसमें लाभार्थी को केवल अपना आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर चिन्हित सत्र स्थलों पर जाना होगा जहाँ लाभार्थी को को-विन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकृत किया जायेगा। अभियान में लाभार्थियों के बैठने, पीने के पानी की व्यवस्था, सैनिटाइजर एवं मास्क भी वितरित किया जायेगा। अभियान के सघन पर्यवेक्षण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीमों का गठन भी किया गया है। डा.एमके सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी ने बताया कि इस वृहद टीकाकरण अभियान में 83,800 लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य है। जिसमें लाभार्थियों को अपना आन स्पाट पंजीकरण कर टीकाकरण किया जायेगा।