Monday , December 23 2024

भीषण सड़क हादसे में खागा कस्बे के तीन की मौत, दो घायल

फतेहपुर। रायबरेली जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र में बांदा बहराइच मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और वही दो की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र कस्बा निवासी विजय सिंह की पुत्री की शादी होनी है। जो कल बोलेरो में सवार होकर तिलक चढ़ाने लखीमपुर खीरी गए हुए थे। तिलक चढ़ाकर आज सुबह वापस आ रहे थे तभी रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव के समीप एक तेज रफ्तार डम्पर ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दिया। यह हादसा आज सुबह 5 बजे के आसपास का है हाईवे पर हुई घटना से चीख-पुकार मच गई है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और सीएचसी बछरावां भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुग्रह सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 40 वर्ष, राजेश सिंह पुत्र अज्ञात उम्र 35 वर्ष व सुरेश शुक्ला पुत्र अज्ञात उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। सभी मृतक खागा कस्बे के निवासी हैं वहीं राजकुमार सिंह व एक अज्ञात को गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वही डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।