Friday , April 11 2025

टायर फटने से अनियंत्रित हुई चार पहिया की टक्कर से तीन जख्मी

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के सयारा में स्थित सर्किट हाउस के पास चार पहिया वाहन का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और सायकिल से टकरा गई जिसमें मौके पर मौजूद तीन लोग जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगो ने घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि सोमवार की शाम मंझनपुर से सयारा की ओर आ रही कार का सर्किट हाउस के नजदीक अचानक टायर फट गया जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सायकिल से भीड़ गई। इस दौरान वहां मौजूद सैनी कोतवाली क्षेत्र के खोचकीमई निवासी बंगाली पुत्र सुखलाल 50 वर्ष, बाजार करने आए निहालपुर गांव में स्थित भट्ठा मजदूर फतेहपुर जनपद के हरदासपुर निवासी उमेश कुमार पुत्र स्व खेवई लाल, फतेहपुर जनपद के कूरा निवासी दिलीप कुमार पुत्र चैतू प्रसाद जख्मी हो गए, आसपास मौजूद लोगो ने हादसा देखा तो अफरा तफरी मच गई इस दौरान स्थानीय लोगों  ने घायलों को इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।