Monday , December 23 2024

बाइक सवार तीन उचक्कों ने छीना युवक का मोबाइल फोन, मौके से फरार 

ऊँचाहार ,रायबरेली- मोटरसाइकिल सवार तीन उचक्के युवक का मोबाईल फोन छीनकर और मौके से फरार हो गये, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।                                    प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेढिया झोंक्तवारा निवासी अखिलेश कुमार का कहना है कि रविवार की शाम वो बाइक से ऊंचाहार आ रहा था, तभी अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास उसने रुककर फोन निकाला वैसे ही बाइक सवार तीन लोगों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और नवाबगंज की तरफ फरार हो गये,सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।