Tuesday , April 8 2025
खरौली के निकट गंगा कटरी में लगी आग की तेज लपटें

गंगा किनारे लगी भीषण आग,हजारों पेड़ जलकर खाक

रिपोर्ट अविनाश पाण्डेय

खरौली के निकट गंगा कटरी में लगी आग की तेज लपटें

ऊंचाहार,रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) गंगा किनारे खरौली के निकट पचासों बीघे गंगा कटरी क्षेत्र है। जहां पर वन विभाग के द्वारा हजारों की संख्या में पेड़ लगाए गए थे। आज वहीं अचानक भीषण आग लग गई। जिससे वहां लगाए गए हजारों पेड़ जलकर राख हो गए। आग भी भीषण लपटें इतनी गम्भीर थी की वहीं एक नीलगाय का बच्चा झुलस का मर गया ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।