Monday , December 23 2024

एनटीपीसी द्वारा अयोजित दुर्गा पूजा भंडारे हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

ऊँचाहार। एनटीपीसी आवासीय परिसर में दुर्गा पूजा , रामलीला मंचन के साथ मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें हज़ारों श्रद्धालु एवं दर्शक पूजा अर्चना के साथ दर्शन करते हैं। स्थानीय लोगों के साथ प्रवासी मेले लुत्फ ले रहे हैं। दस दिन के लिए चल रहे में महानवमी के अवसर पर महाभोग के अयोजन में हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया है।

एनटीपीसी के आवासीय परिसर में परियोजना की मेला कमेटी डीएवी स्कूल ग्राउंड में नवरात के मौके पर दशहरा तक मेले का अयोजन किया है।भारतीय संस्कृति का दिग्दर्शन एवं सामाजिक सद्भाव व भाईचारा को बढ़ावा दे रहा है। मेले में खान पान की दुकानें और बच्चों के लिए खिलौने समेत ग्रहस्ती और महिलाओं के श्रृंगार के लिए लगी दुकानें बच्चे बूढ़े और नौजवानों को आकर्षित करती हैं। इसके साथ ही सड़कों पर लगी आधुनिक और सगमगाती लाइटें और आसामनी झूला आकर्षण का केन्द्र माना जा रहा है। दुर्गा पूजा समिति के सचिव के के सिंह ने बताया कि आज आयोजित महानवमी के महाभोग में लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले को सुचारू रूप से संचालित करने व व्यवस्था बनाए रखने में के के सिंह के अलावा के डी यादव, अनुराग गौराहा, सत्यवान गुप्ता, आर पी बाथम, रविन्द्र कुशवाह, प्रेम शंकर लाल, जयवीर सिंह भाटी, हर्षित अग्रवाल, विकास वशिष्ट, राहुल कनौजिया, सुदेश कुमार, श्रीनिवास शर्मा, के पी एस तोमर, राम सहाय एवं सीआईएसएफ के आर एस सिरोही, समीर अहमद तथा विकास चौधरी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं।