प्रतापगढ़। बदमाशों ने एक ही रात में दो थाना क्षेत्रों मे चोरी की वारदातो को अंजाम दिया। पहली चोरी की घटना रविवार की रात लालगंज कोतवाली के चकौड़िया गांव में हुई। गांव के अनिल पाण्डेय के घर चोर छत के रास्ते घुसे और तीस हजार नकदी समेत सोने चांदी के लाखों के जेवरात उडा लिये। घटना की देर रात अनिल की मां दुर्गावती शौच के लिए निकली तो घर के अंदर चोरी का नजारा देख आवाक रह गयी। अनिल पाण्डेय इस समय बाहर गये हुए बताये जाते है। घटना को लेकर उनकी मां दुर्गावती पत्नी स्व. शोभनाथ ने पुलिस को तहरीर दी है। दूसरी वारदात लीलापुर थाना के तिना गांव में चोरों ने अंजाम दिया। रविवार की रात चोर पीडिता के देशराज यादव की पत्नी प्रभा देवी के घर मे घुस गये और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने वारदात के समय किसी मशीन से जमीन में दबे गहनें की तलाश में किसी मशीन से पता लगाने की भी कवायद की। बदमाशों ने पीडिता पर तमंचा सटाकर परिजनों मे भय का माहौल बना रखा था। प्रभा का पति देशराज यादव कारोबारी के सिलसिले मे बाहर रहता है। घटना की जानकारी होने पर देर रात लीलापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश का प्रयास किया किन्तु सफलता हाथ न लग सकी। पीडिता ने लीलापुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक ही रात दो घरों मे चोरी की इन वारदातों से पुलिस की गश्त की भी कलई खुली है तो इलाके मे भय भी व्याप्त हो उठा देखा जा रहा है।