हुसैैनगंज, फतेहपुर। कस्बे की बैंक ऑफ बड़ौदा में रात चोरों ने खिड़की की सरिया काटकर अन्दर दाखिल हुए।अवकाश की जानकारी न होने के कारण चपरासी ने सुबह बैंक का ताला खोला तो घटना की जानकारी हुई।चपरासी ने सभी बैंक के कर्मचारियों को जानकारी दी।बैंक के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर रात करीब साढ़े दस बजे एक चोर खिड़की से अन्दर घुसकर कैमरे को कागज से ढक दिया।चोरों ने कटर से कैश रूम के चार ताले काटकर लाकर तक तो पहुँच गये लेकिन लाकर तोड़ने में असफल रहे।इस कारण से चोर कोई नुकसान नही पहुँचा सके,मैनेजर अमित कुमार के मुताबिक कैश सुरक्षित मिला।मैनेजर ने पुलिस को बैंक में चोरी की असफल वारदात की लिखित तहरीर दी।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।सीओ सिटी संजय सिंह ने मौके का मुआयना किया।