Saturday , December 21 2024

सूबेदार के घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों का माल किया पार

फतेहपुर। सूबेदार के घर का ताला तोड़कर बुधवार रात नगदी और जेवर चोरों ने पार कर दिए। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखकर सूबेदार को सूचना दी। पुलिस मौके पर जांच को पहुंची। छानबीन के बाद दूसरा ताला गेट पर बंद कराया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सथरियांव रोड खंभापुर निवासी भरोसा प्रसाद सेना में सूबेदार के पद पर जम्मू काश्मीर के पुंछ राजौरी सेक्टर में तैनात हैं। सूबेदार ने बताया कि उनका परिवार आगरा में रहता है। परिवार दशहरे में घर आया था। उसके बाद फिर आगरा लौट गया ‌था। चोर मेन गेट का ताला तोड़कर कमरों तक पहुंचे। कमरे में अलमारी, अटैची, बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने तीन हजार नगदी और करीब डेढ़ लाख कीमत के जेवरात चोरी किए हैं।