Monday , December 23 2024

ईट भट्ठे में खड़े ट्रैक्टर से चोरों ने उड़ाई बैटरी

रिर्पोट: शुभम पाण्डेय

  • ऊंचाहार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से, लोगों में भय का माहौल

रायबरेली (अमर चेतना)ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहा स्थित संगम ब्रिक फील्ड से चोर ट्रैक्टर की बैटरी खोलकर उठा ले गये । यह घटना शुक्रवार रात लगभग एक बजे की बताई जा रही है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से ऊंचाहार के व्यापारियों में काफी अक्रोश है। उधर पुलिस अधीक्षक बहेरवा चौराहे में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर ही रहे थे इधर चोरों ने एक और नई घटना को अंजाम दे दिया। जबकि अभी गोकना गंगा घाट स्थित चांदी बाबा की कुटी से चुराई गई अष्टधातु की मूर्तियों का कोई सुराग नही लग पाया है। इस मामले में ऊंचाहार कोतवाली पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा भी कर रही थी। उसके बाद ही बहेरवा चौराहा और अब चडरई चौराहे पर हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन के रात्रिगस्त की पोल खोल दी है। बहेरवा चौराहा के निकट हुई चोरी की घटना का खुलासा होने से लोगो में ऊंचाहार कोतवाली पुलिस के प्रति उम्मीद जगी है की शायद अन्य चोरी की घटनाओं का भी जल्द ही खुलासा हो। लेकिन ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों की रात्रि की नींद हराम हो चुकी है। अब देखने वाली बात होगी की पुलिस कब तक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पूर्व में हुई घटनाओं का खुलासा कर पाती है।