Thursday , December 19 2024

नाले में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप

रायबरेली (अमर चेतना) ऊंचाहार कस्बा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के गंदा नाला में लोगों को एक अधेड़ व्यक्ति का शव दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को नाले से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंगलवार की शाम कस्बा के कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर घूम रहे थे। तभी  रेलवे क्रॉसिंग स्थित गंदा नाला में उन्हें झाड़ियों के बीच फंसा एक शव दिखाई पड़ा। जिसके बाद देखते ही देखते नाला पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। और मौजूद लोगों से शव का सिनाख्त कराना चाहा। लेकिन लोगों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया। शव कई दिन पुराना लग रहा था। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गंदा नाला में झाड़ियों के बीच फंसा एक शव मिला है। जिसको पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।