Wednesday , December 18 2024

पंप हाउस से मोटर पंखा केबल चोरी, चोरों के हौसले बुलन्द

कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के शेखपुर रसूलपुर स्थित सरकारी पंप हाउस में मुन्नालाल पुत्र महेश प्रसाद निवासी मातपुर मनौरी थाना पुरामुफ्ती कर्मचारी के पद पर कार्यरत है वह पंप हाउस से अपनी ड्यूटी छोड़कर अक्सर घर चले जाते हैं 24 दिसंबर को पंप हाउस से 25 केवीए की विद्युत मोटर केबल पंखा आदि सामान चोर उठा ले गए हैं उनको मोबाइल फोन से घटना की जानकारी मिली है घटना के वक्त पंप हाउस के कर्मचारी मुन्ना लाल मौजूद नहीं थे मामले की सूचना मुन्ना लाल ने चरवा थाना पुलिस को दिया है एक तरफ पुलिस चोरी गए विद्युत मोटर केबल पंखे की खोज कर रही है लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक अपने कर्मचारी के लापरवाही के कारनामों को संज्ञान नहीं लिया है अब सवाल उठता है कि पंप हाउस का कर्मचारी किसके आदेश पर पंप छोड़कर गायब हो जाता है सरकारी संपत्ति के चोरी के मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को विभागीय अधिकारियों ने अभी तक निलंबित कर उसकी विभागीय जांच नहीं शुरू कराई है जिससे पंप हाउस से विद्युत मोटर केबल पंखा चोरी जाने के मामले में विभागीय अधिकारियों की भी भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं