रिपोर्ट:- अविनाश पाण्डेय
ऊंचाहार रायबरेली( अमर चेतना)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे चांदन मजरे सवैया राजे अपने रिश्तेदार के घर गए युवकों को मनबढ़ दबंगों ने पीटा। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने मौके पर पहुंच कर युवकों को दबंगों की चंगुल से छुड़ाया जिससे युवकों की जान बच सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गुलरिहा मजरे सवैया धनी निवासी बृजेश पाण्डेय पुत्र चंद्रधर पाण्डेय अपने बड़े भाई के साथ निमंत्रण देने पूरे चांदन मजरे सवैया राजे एक रिश्तेदार के घर गए थे । जहां दरवाजे पर गाड़ी खड़ी की थी इतने में ही कार से पहुंचे बृजेश मिश्र पुत्र संत प्रसाद मिश्र, अनुज पुत्र बृजेश मिश्र, बीरू पुत्र बृजेश मिश्र ने कार जिसका नंबर यूपी 33बीएक्स4249 से उतर कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि रास्ते में गाड़ी खड़ी करने की औकात कैसे पड़ी । रिश्तेदार के यहां गए युवक बृजेश पाण्डेय ने गाड़ी हटा दिया जिसके बाद भी मनबढ़ दबंगों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे । जिसके बाद किसी ने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को काफी मशक्कत के बाद दबंगों की चंगुल से छुड़ाया जिससे युवकों की जान बच सकी। युवक के द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। अब देखने वाली बात होगी रसूखदार मनबढ़ दबंगों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।
दबंगों और रिश्तेदार के बीच थी पुरानी रंजिश
मौजूद ग्रामीणों की मानें तो जिस रिश्तेदार के घर गुलरिहा निवासी युवक बृजेश पाण्डेय निमंत्रण देने गया हुआ था उसके और दबंग बृजेश मिश्र के बीच पुरानी रंजिश भी थी। पुरानी रंजिश की वजह से ही रिश्तेदारों को निशाना बनाया गया है ।