Friday , April 18 2025

समूह की महिलाओं ने आंगनबाड़ी पर लगाया ड्राई राशन न वितरण करने का आरोप

कौशाम्बी। विकास खंड सिराथू के मोगरी कड़ा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो पर ड्राई राशन न वितरण करने व मनमानी का आरोप लगाते हुए सीडीओ कौशांबी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
विकास खंड सिराथू के मोंगरी कड़ा में दुर्गा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी , गिरजा देवी शोभा देवी आदि ने समूह की महिलाओ के साथ मुख्य विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर आरोप लगाते हुए बताया की सूचना देने के बावजूद ड्राई राशन नहीं प्राप्त करती साथ ही राशन वितरण में आएदिन मनमानी करते हुए झगड़े के लिए आमदा रहती है । समूह की महिलाओ ने सीडीपीओ से मिली भगत व धमकी का आरोप लगाते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की है ।